जानिए ब्रिटेन में गाँधी की याद में लोगो ने किया ये…

इंगलैंड के साउथएम्पटन विश्वविद्यालय में बुधवार को पर्यावरण दिवस पर महात्मा गांधी के 150 वें जन्म शताब्दी साल में एक पौधा लगाया गया.

ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त रूचि घनश्याम, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मार्क स्पीयरिंग  साउथएम्पटन के शेरीफ काउंसिलर सू ने पौधारोपण किया. ब्लैचफोर्ड विश्वविद्यालय हाल ही में स्थापित इंडिया सेंटर फोर इनक्लूसिव ग्रोथ एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट में पौधरोपण प्रोग्राम के मौके पर मौजूद हुए.

घनश्याम ने कहा, ‘दुनिया के प्रथम पर्यावरणविदों में एक के रूप में महात्मा गांधी ने स्वच्छ पर्यावरण के लिए जो कार्य किया, उसे इस पर्यावरण दिवस पर हम स्वीकार करते हैं  हम आज उस दिशा में कार्य कर रहे हैं.’ साउथएम्पटन विश्वविद्यालय में इंडिया सेंटर फोर इनक्लूसिव ग्रोथ एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट इस वर्ष मार्च में प्रारम्भ हुआ था  उसका लक्ष्य नवोन्मेष, ज्ञान अंतरण  क्षमता निर्माण के लिए विश्वविख्यात थिंक टैंक तैयार करना है.