जानिए पकिस्तान ने अपनी ही सेना के साथ किया ऐसा…

पाकिस्तानी सेना ने अब तक के इतिहास में पहली बार बजट कटौती कर सबको चौंका दिया

स्वैच्छिक बजट कटौती के इस ऐलान के पीछे विश्लेषक आर्थिक  वैश्विक कारण मान रहे

गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे पाक को इस वक्त कड़े शर्तों के साथ ऋण मिल रहा है

पाक सेना की बजट कटौती को भी लचर पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था से जोड़कर देखा जा रहा है

इस्लामाबाद 
इतिहास में पहली बार पाक ने अपना रक्षा बजट घटाया है. एक जुलाई से प्रारम्भ होनेवाले नए वित्तीय साल के लिए पाक की सेना ने स्वैच्छिक बजट कटौती का ऐलान किया है. अपनी आजादी के बाद से अब तक पाक के बजट का अधिकतम भाग सैन्य गतिविधियों के लिए ही होता रहा है. गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे पाक की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से बजट कटौती का ऐलान किया गया.

पाकिस्तान के इस कदम के पीछे क्या है संकेत
पाकिस्तानी सेना के इस अभूतपूर्व ऐलान के पीछे कई इशारा हैं. पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था, पाकिस्तान पीएम इमरान खान  इसकी सेना को लेकर यह बजट कटौती कई इशारा देती है.पाक की अर्थव्यवस्था गर्त में है  देश की सिर्फ 1% आबादी ही आयकर रिटर्न भरते हैं. सरकार का 76 प्रतिशत पेंशन बिल 1.72 बिलियन डॉलर की रकम सिर्फ पूर्व कर्मचारियों के पेंशन में खर्च होती है.