जानिए अब गर्मी में लू से बचने के लिए सरकार ने जारी किया ये…

 इन दिनों सारे उत्तर हिंदुस्तान में लू  प्रचंड गर्मी का कहर है. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसको लेकर एक अडवाइजरी जारी की है. लोगों को बताया गया है कि मंगलवार को भी लू  गर्म हवाएं चलेंगी.

मंत्रालय की ओर से जारी की गई अडवाइजरी में बोला गया है कि लोग घरों के भीतर ही रहें  बाहर निकलें तो छायादार स्थानों पर रुकें. लू की वजह से होने वाली गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिहाज से मंत्रालय ने आदेश जारी किए हैं.

इस समय लगभग सारे उत्तर हिंदुस्तान में लू का कहर जारी है. उत्तरी यूपी, पश्चिमी राजस्थान, विदर्भ, पश्चिमी मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पश्चमी उत्तर प्रदेश  पूर्वी मध्य प्रदेश में लू  गर्मी से जनता परेशान है. मंत्रालय की ओर से जारी की गई अडवाइजरी में लोगों से बोला गया है कि घरों से बाहर कम से कम निकलें. बाहर निकलने पर छाता  सिर ढकने के लिए हैट  दूसरी चीजों का उपयोग करें. खूब पानी  तरल पदार्धों का सेवन करें, हल्के रंगों के सूती कपड़ा पहनें  ठंडे पानी से स्नान करें.

भारत के कई शहरों में सोमवार को तापमान 45 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया. राजस्थान के चुरू में तापमान 48.9 डिग्री तापमान पंजीकृत किया गया. मौसम विभाग की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक, चुरू में लू को लेकर अडवाइजरी जारी की गई है. चुरू के अडिशनल डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट रामरतन सोनकरिया ने बोला है कि, ‘सरकारी अस्पतालों के आपातकालीन वॉर्डों को भी पूरी तैयारी रखने का आदेश जारी किया गया है. सरकारी अस्पतालों को अलावा एयर कंडिशन  दवाओं की खेप तैयार रखने का आदेश दिया गया है.