चुनाव ड्यूटी से लौट रहे अधिकारी की डिग्गी में शार्ट सर्किट से लगी आग

आगरा के थाना पिढोरा क्षेत्र में गुरुवार को चुनाव सम्पन्न कराकर लौट रहे एक अधिकारी की गाड़ी में आग लग गई। आग की लपटों से घिरी गाड़ी सड़क पर दौड़ती रही। जैसे ही चालक और अधिकारी को कार में आग की जानकारी लगी, उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई।

डिग्गी में शार्ट सर्किट से लगी आग

दरअसल, चुनाव ऑब्जर्वर वीवी फरेजा अपने चालक नितिन के साथ आगरा वापस अपनी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर से वापस लौट रहे थे।भदरोली से आगरा की ओर बढ़े थे कि अचानक भदरोली से महज एक किलोमीटर चलने पर आगरा बाह मार्ग पर गोपालपुरा पर डिग्गी की वायरिंग में हुए शॉर्ट सर्किट से गाड़ी के पीछे के हिस्से मे आग लग गई।

एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

गाड़ी आग की लपटों के साथ सड़क पर दौड़ने लगी। यह देख दोनों ने कूदकर अपनी जान बचाई और तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी। तत्काल थाना पिढौरा पुलिस व दमकल मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों व पुलिस बल के साथ दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, चुनाव ऑब्जर्वर ने बताया कि वो पीएनबी बैक में अधिकारी हैं। वहीं, उन्होंने थाना पिढौरा में तहरीर दी।