वैवाहिक मौसम को देखते हुये सोना-चाँदी में आई तेजी

दिल्ली सर्राफा बाजार में ग्राहकी आने से शुक्रवार को सोना 305 रुपये चमककर 32,690 रुपये प्रति दस ग्राम पर तथा चाँदी 255 रुपये की बढ़त में एक सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर 38,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी।

गुड फ्राइडे के मौके पर विदेशों में अधिकतर प्रमुख सर्राफा बाजार बंद रहे। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सोने-चाँदी में हल्की मजबूती देखी गयी थी।

कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर आज पीली धातु की ग्राहकी मजबूत रहने से इसके दाम बढ़ गये। वैवाहिक मौसम को देखते हुये आने वाले समय में भी इसमें तेजी जारी रहने की उम्मीद है। हालाँकि, वैश्विक स्तर पर आने वाले उतार-चढ़ाव पर काफी कुछ निर्भर करेगा। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 305 रुपये की छलाँग लगाकर 32,690 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना स्टैंडर्ड भी इतनी ही तेजी में 32,530 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये मजबूत हुई और 26,400 रुपये के भाव बिकी।

चाँदी हाजिर 255 रुपये चमककर 11 अप्रैल के बाद के उच्चतम स्तर 38,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। चाँदी वायदा 95 रुपये की बढ़त में 37,230 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपये में) इस प्रकार रहे:-

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,690

सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,530

चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 38,500

चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,230

सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000

सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000

गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,400