एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया दो नए प्लान

एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए 48 रूपए और 98 रूपए के दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। दोनों प्लान्स अब सभी टेलीकॉम सर्किल्स में एयरटेल ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।

ये नए प्लान्स एयरटेल वेबसाइट पर नहीं दिखा रहे हैं, लेकिन सभी थर्ड पार्टी रिचार्ज वेबसाइट और एप ने एयरटेल के सभी टेलीकॉम सर्किल के लिए नए प्लान्स को रिचार्ज के लिए उपलब्ध करा दिया है।

एयरटेल के 48 रूपए और 98 रूपए के दोनों प्लान्स उन यूजर्स के लिए पेश किए गए हैं, जो बेहद किफायती कीमत पर केवल डाटा बेनिफिट चाहते हैं। एयरटेल का 48 रूपए वाला प्लान कुल 3GB डाटा और 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

एयरटेल का 98 रूपए वाला प्रीपेड प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। लेकिन इसमें 6GB डाटा और 10 SMS की सुविधा भी मिलती है।

इससे पहले कंपनी ने 248 रूपए वाला FRC प्रीपेड प्लान पेश किया था। एयरटेल के इस नए प्लान की बात करें तो यह अनलिमिटेड लोकल कॉल्स और नेशनल रोमिंग के साथ आता है। नए ग्राहकों को प्रतिदिन 1.4GB डाटा मिलेगा और इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसका मतलब है कि ग्राहकों को पूरी वैलिडिटी के दौरान 39.2GB डाटा मिलेगा।

इसके अलावा, FRC (फर्स्ट रिचार्ज) सेक्शन में आप 76 रूपए, 178 रूपए और 495 रूपए सहित विभिन्न विकल्पों में से चुनाव कर सकते हैं। 76 रूपए के प्लान में 21 मिनट का टॉकटाइम और 100MB का डाटा मिलेगा। एक बार टॉकटाइम समाप्त होने के बाद, यूजर्स को 60 पैसे प्रति मिनट दर से कंपनी को भुगतान करना होगा। यह ऑफर 28 दिनों के लिए मिलता है।

178 FRC का प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ-साथ 1GB 4G डाटा और 100 SMS प्रतिदिन के साथ आता है। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों के लिए है। इसके बाद एक 495 रूपए का पैक है जिसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है। इस FRC प्लान में प्रतिदिन 1.4GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और साथ ही प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलती है।