OMSK, RUSSIA - OCTOBER 4, 2016: The WhatsApp application. Russian companies have started searching the ways to decode conversations in WhatsApp, Viber, Facebook Messenger, Telegram and Skype applications. The decoding is required to implement Yarovaya's package, counter-terrorist laws proposed by Russian State Duma member Irina Yarovaya and Russian Federation Council member Viktor Ozerov and signed by Russian President Vladimir Putin in July 2016. Dmitry Feoktistov/TASS (Photo by Dmitry FeoktistovTASS via Getty Images)

व्हाट्सप्प लेकर आया अपना नया अपडेट, अब यूजर के बीना नहीं खुलेगी चैट लिस्ट

जब आप ओपन करते हैं तो आपको साइड में दिए गए तीन डॉट्स पर ने पर कई विकल्प मिलते हैं जिनमें दिया गया होता है। लेकिन अपडेट के बाद इसमें भी जोड़ दिया जाएगा। हालांकि, ऐसा सिर्फ मोबाइल वर्जन के लिए ही होगा क्योंकि यानी डेस्कटॉप वर्जन में पहले से ही मौजूद है। वहीं, में यह भी कहा गया है बीटा वर्जन 2.19.101 अपडेट के बाद एक और अपडेट दिया जाएगा जो 2.19.116 होगा। इस अपडेट के बाद फीचर वापस अपनी जगह पर चला जाएगा।

इसके अलावा यह भी कहा गया है कि फीचर आने के बाद इसे दोबारा से मेन मेन्यू मे शिफ्ट कर दिया जाएगा।

खबरों के मुताबिक, पर यूजर्स अगर किसी चैट को आर्काइव करते हैं तो उस चैट में कोई भी नया मैसेज रिसीव होने के बाद वो चैट खुद ब खुद अनआर्काइव हो जाती है। इससे चैट यूजर की चैट लिस्ट में दिखाई देने लगती है। इस फीचर के आने के बाद आर्काइव चैट में जाने वाले मैसेज भी आर्काइव ही रहेंगे। यह मुख्य चैट लिस्ट में दिखाई नहीं देंगे। जब तक यूजर उसे खुद अनआर्काइव नहीं करता है तब तक वो अनआर्काइव नहीं होंगे।