उच्च न्यायालय ने DU के नियमों में किया बड़ा बदलाव, जानिए ऐसे…

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए उच्च न्यायालय ने आवेदन प्रक्रिया को 22 जून तक बढ़ाने का आदेश दिया है. न्यायालय के आदेशानुसार अब डीयू को बीते वर्षके योग्यता मानदंडों के आधार पर आवेदन प्रक्रिया करनी होगी.

इसके कारण पूरी आवेदन प्रक्रिया पर प्रभाव पड़ेगा. सबसे ज्यादा प्रभाव उन विद्यार्थियों पर पड़ेगा जो इस वर्ष के योग्यता मानकों के अनुसार आवेदन कर चुके हैं. अब उन्हें संशय है कि क्या उन्हें नए सिरे से आवेदन करना होगा या फिर जो आवेदन किया है उसी में ही परिवर्तन करने की सुविधा दी जाएगी. वैसे इस पर कोई भी ऑफिसर कुछ भी कहने से बच रहा है.

न्यायालय के निर्णय के कारण कट ऑफ शेड्यूल पर भी प्रभाव पड़ेगा. दरअसल, आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद पहली कट ऑफ 20 जून को आनी थी. अब चूंकि न्यायालय ने 22 जून तक आवेदन तिथि बढ़ाने को बोला है. ऐसे में सारे कट ऑफ शेड्यूल पर प्रभाव होगा. ऐसी आसार है कि डीयू नए सिरे से कट ऑफ शेड्यूल जारी करे.

डीयू की प्रक्रिया प्रभावित होने का प्रभाव सेंट स्टीफेंस  जीसस एंड मैरी की आवेदन प्रक्रिया पर भी पड़ेगा क्योंकि वहां आवेदन करने से पहले डीयू एडमिशन पोर्टल पर पंजीकरण कराना होता है.

मालूम हो कि जीसस एंड मेरी में शुक्रवार को आवेदन प्रक्रिया खत्म होनी थी. जबकि स्टीफेंस में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून है. वहीं 14 जून रात साढ़े आठ बजे तक 3.37 लाख विद्यार्थी स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए आवेदन कर चुके हैं. इनमें से 2.34 लाख विद्यार्थी अपनी फीस का भुगतान कर पंजीकरण पक्का करा चुके हैं.