इस कारण चीन सरकार को सता रहा इस क्रांति के दोबारा लौटने का डर

चीन की सरकार को 50 साल पहले हुई माओ की क्रांति दोबारा लौटने का डर सता रहा है। जिसके लिए अब गांवों में कम्युनिस्ट वॉलंटियर्स को भेजने की योजना बनाई जा रही है।

2022 तक एक करोड़ वॉलंटियर्स के ग्रामीण इलाकों में पहुंचने का वादा कम्युनिस्ट यूथ लीग (सीवाईएल) ने किया है।

इन वॉलंटियर्स को लोगों का कौशल बढ़ाने, सभ्यता को बढ़ावा देने और लोगों का झुकाव विज्ञान-तकनीक के प्रति बढ़ाने के लिए भेजा जाएगा।