इस उपलब्धि के लिए विराट कोहली को दिया श्रेय

वेस्टइंडीज के विरूद्ध दूसरे टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस उपलब्धि के लिए विराट कोहली को श्रेय दिया है उन्होंने मैच के बाद बताया कि उन्हें तो विकेट मिलने का भरोसा ही नहीं था इसी कारण उन्होंने बस हल्की सी अपील की थी वह तो कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) थे, जिन्होंने डीआरएस लेने का फैसला लिया  विकेट मिल गया

 

जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 27 रन देकर छह विकेट झटके, जिसमें हैट्रिक भी शामिल है वे टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले संसार के 44वें  हिंदुस्तान के तीसरे गेंदबाज हैंबुमराह ने यह ऐतिहासिक प्रदर्शन मैच के दूसरे दिन किया इस दिन का खेल समाप्त होने के बाद कैप्टन विराट कोहली ने खुद बुमराह का साक्षात्कार किया बीसीसीआई (BCCI) ने यह साक्षात्कारअपनी वेबसाइट में पोस्ट किया है

विराट कोहली इस साक्षात्कार की आरंभ हनुमा विहारी के शतक की तारीफ से करते हैं इसके बाद वे जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हैं कोहली पूछते हैं कि वे गेंदबाजी करते वक्त क्या सोचते हैं? जसप्रीत बुमराह ने इसके जवाब में कहा, ‘कई बार अच्छी विकेट देखकर गेंदबाजों के मन में लालच जाग जाता है हम इससे बचते हैं  प्रयास करते हैं कि ठीक लाइन लेंथ पर बॉलिंग करें इससे या तो हमें विकेट मिलता है या बल्लेबाज पर दबाव बनता है  इसका लाभ हमारे साथी गेंदबाज को होता है ’

टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेकर कैसा लग रहा है? इस सवाल के जवाब में बुमराह ने कहा, ‘सच कहूं तो मुझे अंदाजा नहीं था कि मैंने हैट्रिक ले लिया है मुझे लगा कि गेंद पहले बल्लेबाज (रोस्टन चेज) के बैट में लगी है इसलिए मैंने ज्यादा अपील नहीं की मेरे ख्याल से हमने अच्छा रिव्यू लिया  विकेट मिल गया इसलिए मैं अपने कैप्टन (विराट कोहली) का अहसानमंद हूं, जिन्होंने यह रिव्यू लिया ’

इसके बाद विराट कोहली ने बताया, ‘हमने रोस्टन चेज के पैड पर गेंद लगने के बाद आपस में बात की जस्सी (जसप्रीत) ने बोला कि गेंद शायद बैट में लगी है इस पर हमने उससे पूछा कि क्या गेंद स्टंप के लाइन में है इस पर बुमराह का जवाब हां था इसके बाद मैंने  जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) ने बात की हमें लग रहा था कि चेज खेलने में लेट हो गया है  गेंद पैड पर पहले टकराई है इसके बाद हमने डीआरएस ले लिया ’

जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय हैं उन्होंने अपने पांचवें वेस्टइंडीज के नौवें ओवर में यह उपलब्धि हासिल की बुमराह ने पहले डैरेन ब्रावो को राहुल के हाथों कैच करवाया फिर अगली गेंद पर शामराह ब्रुक्स को एलबीडब्ल्यू कर दिया उनका अगला शिकार रोस्टन चेज बने हिंदुस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह  इरफान पठान भी हैट्रिक ले चुके हैं