आज 2018 की आखिरी मन की बात करेंगे पीएम मोदी

 आज राष्ट्र के पीएम नरेद्र मोदी देशवासियों से रेडियो पर दिन के 11 बजे अपने ‘मन की बात’ करेंगे, ये इस प्रोग्राम का 51 वां प्रकरण होगा, इससे पहसे पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर को अपने मन की बात की थी, वर्ष 2014 से चल रहे इस प्रोग्राम में पीएम मोदी न केवल अपने मन की बात राष्ट्र के सामने रखते हैं बल्कि आम लोगों से सुझाव  विचार भी मांगते हैं उसके बाद से ही उन सभी विचारों  सुझावों को इस प्रोग्राम में भी स्थान दी जाती है

25 नवंबर को पीएम मोदी ने मन की बात में बोला था कि मन की बात 130 करोड़ भारतवासियों के मन की बात है हिंदुस्तान का मूल-प्राण पॉलिटिक्स अथवा राजशक्ति नहीं है बल्कि हिंदुस्तान का मूल-प्राण समाजनीति  समाज-शक्ति है उन्होंने मन की बात प्रोग्राम में संविधान निर्माताओं को भी याद किया था साथ ही मन की बात प्रोग्राम की सफलता के लिए देशवासियों को धन्यवाद् भी दिया था

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने 2014 में पीएम पद संभालने के बाद उसी वर्ष अक्टूबर से इस प्रोग्राम का आगाज़ कर दिया था, इसके भीतर पीएम मोदी हर माह के अंतिम रविवार को जनता से रेडियो के माध्यम से ‘मन की बात’ प्रोग्राम के रूप में सीधा संवाद करते हैं इस प्रोग्राम का प्रथम प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को किया गया था