अभी – अभी दिल्ली में इन नेताओ के बीच चले जूते-चप्पल, मचा हडकंप

बीजेपी पार्षदों ने दिल्ली सरकार पर निगम कर्मचारियों की सैलरी के लिए पैसा रिलीज न करने का आरोप लगाया और हंगामा किया. हंगामा इतना बढ़ गया कि सदन में हालाता हाथापाई तक पहुंच गए. दोनों दलों के पार्षद आमने-सामने आ गए.

 

इन दोनों पर सदन की कार्रवाई में बाधा डालने का आरोप है. बताया जा रहा है कि उत्तरी नगर निगम में कथित तौर पर 2500 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर आप पार्षद हंगाना करने लगे. आप पार्षदों की मांग है कि महापौर इसकी जांच सीबीआई से कराएं.

पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) की बैठक में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) पार्षदों के बीच जमकर झड़प हुई. इस दौरान दोनों पार्टियों के पार्षदों के बीच जूते-चप्पल चले और हाथापाई हुई.

सदन में आप पार्षद मोहिनी जीनवाल (Mohini Jinwal) के हाथ में चप्पल और बीजेपी पार्षद के हाथ में जूता देखने को मिला. महापौर ने नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी और आप पार्षद मोहिनी जीनवाल को 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है.