अब मुकेश अंबानी की इस खिताब को मिला बड़ा सम्मान

फॉरेन पॉलिसी पत्रिका ने के चेयरमैन  प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी को ‘शीर्ष 100 वैश्विक चिंतक’ की 2019 की एनुअल लिस्ट में शामिल किया है पत्रिका के अनुसार, 2018 में एशिया के सबसे धनी आदमी के रूप में जैक मा को विस्थापित करने वाले अंबानी को संसार के सबसे बड़े लोकतंत्र में Smart Phone इंटरनेट क्रांति में तेजी लाने का श्रेय दिया जाता है

जियो के जरिये सबसे ज्यादा असर डाला
पत्रिका ने वेबसाइट पर कहा, ‘44.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी 2018 में जैक मा को पछाड़कर एशिया के सबसे धनी आदमी बन गए थे अंबानी की कमाई तेल, गैस  खुदरा क्षेत्रों में उनके कारोबार से होती है, लेकिन अपनी नयी दूरसंचार कंपनी जियो के माध्यम से वे हिंदुस्तान पर सबसे बड़ा असर डालने जा रहे हैं ‘

10 करोड़ लोगों को Smart Phone इंटरनेट क्रांति से जोड़ा
वेबसाइट पर आगे बोला गया, ‘जियो के लॉन्च के बाद पहले छह महीनों के लिए सेलुलर डाटा  वॉयस मुफ्त देकर अंबानी संसार के सबसे बड़े लोकतंत्र में 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को Smart Phone इंटरनेट क्रांति से जोड़ चुके हैं अंबानी की योजना का अगला चरण डिजिटल हवाई तरंगों का उपयोग करते हुए कंटेट  लाइफस्टाइल उत्पाद बेचना है  आखिरकार गूगल  फेसबुक से प्रतिस्पर्धा करना है ‘

इस सूची में शामिल अन्य प्रमुख हस्तियों में अलीबाबा के सह-संस्थापक  कार्यकारी अध्यक्ष जैक मा, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्ड, यूरोपीय प्रतिस्पर्धा आयुक्त मार्ग्रेथ वेस्टेगर  लेखक  टीवी होस्ट फरीद जकारिया शामिल हैं