लोकल खबरों को बढ़ावा देगा फेसबुक

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अब पत्रकारिता में निवेश करने जा रहा है. कंपनी ने मंगलवार को घोषणा करते हुए बोला वो अगले तीन वर्षों में 300 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा. 

स्थानीय खबरों को देगा बढ़ावा

फेसबुक अपने कई प्रोजेक्ट्स के जरिए लोकल खबरों को बढ़ावा देगा. खबर एजेंसी के मुताबिक डिजिटल युग में लोगों को सरलता से लोकल खबरें नहीं मिल पाती हैं. इस वजह से कंपनी ने यह कदम उठाया है.

कंपनी के ग्लोबल न्यूज पार्टनरशिप के उपाध्यक्ष कैंबेल ब्राउन ने बोला कि फेसबुक यह निवेश खबर कार्यक्रम, पार्टनरशिप  कंटेंट पर करेगा. फेसबुक के इस कदम से उन अखबारों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा, जिनकी प्रसार संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है.

राष्ट्रीय के बजाए लोकल खबरों को स्थान

फेसबुक ने बोला है कि वो राष्ट्रीय स्तर की खबरों को अपने प्लेटफॉ्र्म पर देने के बजाए लोकल खबरों को बढ़ावा देगा. ऐसा इसलिए क्योंकि लोग लोकल खबरें ज्यादा पढ़ना चाहते हैं.

लांच किया यह फीचर

कंपनी ने टुडे इन के नाम से एक नया फीचर लांच किया है जिसमें यूजर्स को गुमशुदा हुए व्यक्तियों, सड़क बंद, क्राइम समाचार, स्कूल और कॉलेज से जुड़ी खबरें दी जा रही हैं. फिल्हालइस फीचर को अमेरिका  ऑस्ट्रेलिया में प्रारम्भ किया गया है.