अब मंगल पर जाने के लिए नासा को भेजे अपना नाम, जानिए इस तरह से

नासा ने मार्स ‘2020 रोवर’ के लिए इच्छुक लोगों से नाम मंगाए हैं

रोवर को जुलाई 2020 तक प्रक्षेपित किया जाएगा

इस अंतरिक्ष यान के फरवरी 2021 में मंगल की सतह को छूने की आसार है

नाम भेजने पर नासा यादगार बोर्डिंग पास भी दे रहा है

वॉशिंगटन
अगर आपके दिल में मंगल ग्रह पर जाने की हसरत है तो नासा इसे पूरा कर सकता है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने लाल ग्रह पर जाने वाले ‘मार्स 2020 रोवर’ के लिए इच्छुक लोगों से अपने नाम भेजने को बोला है. नासा ने एक बयान में बोला कि चिप पर लिखे इन नामों को रोवर पर भेजा जायेगा. इस रोवर के माध्यम से पहली बार मानव के किसी अन्य ग्रह पर कदम रखने की आसार प्रबल होगी.

रोवर को जुलाई 2020 तक प्रक्षेपित किया जायेगा  इस अंतरिक्ष यान के फरवरी 2021 में मंगल की सतह को छूने की आसार है. 1,000 किलोग्राम से अधिक वजन वाला रोवर ग्रह पर किसी समय उपस्थित रहे सूक्ष्मजीवीय ज़िंदगी के चिह्न तलाश करेगा  वहां की जलवायु एवं भूतत्वों की विशेषता का पता लगायेगा. साथ ही वह भूमि पर लौटने से पहले ग्रह से नमूने एकत्र कर लाल ग्रह के मानव अन्वेषण का मार्ग प्रशस्त करेगा.

नासा के साइंस मिशन डाइरेक्टरेट (एसएमडी) के सहायक प्रशासक थॉमस जुरबुचेन ने कहा, ‘हम लोग इस ऐतिहासिक मंगल अभियान को प्रारम्भ करने के लिये तैयार हैं. हम इस अन्वेषण यात्रा में हर किसी की सहभागिता चाहते हैं.‘ नासा ने बोला है कि नासा को नाम भेजने का मौका एक यादगार बोर्डिंग पास का भी मौका देता है. इसके अनुसार यह अभियान नासा की चांद से मंगल तक की यात्रा में जन सहभागिता अभियान को रेखांकित करता है.