रुपये के खौफ में गिरा बाजार

रुपए में आई रिकॉर्ड कमजोरी  कच्चे ऑयल की कीमतों में उछाल से घरेलू शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं सेंसेक्स करीब 300 अंक फिसलकर 36245 के आसपास कारोबार कर रहा है वहीं, निफ्टी करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 10,900 के करीब फिसल गया है बुधवार को कारोबार के दौरान बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली है   Image result for रुपये के खौफ में गिरा बाजार

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
शेयर मार्केट पर महान शेयरों में गिरावट से भी दबाव बढ़ा है मारुति, विप्रो, भारती एयरटेल, एमएंडएम, ICICI बैंक, TCS, L&T, HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक, HUL, इंफोसिस, SBI RIL में गिरावट देखने को मिल रही है हालांकि, यस बैंक, टाटा स्टील, सन फार्मा, अडानी पोर्ट्स, कोटक बैंक, ओएनजीसी, बजाज ऑटो, HDFC, वेदांता, ITC में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में रिकवरी
शुरुआती गिरावट के बाद मिडकैप  स्मॉलकैप शेयरों में रिकवरी आई है बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 प्रतिशत चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में सपाट हैबीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.55 प्रतिशत मजबूत हुआ है

बैंकिंग-ऑटो  आईटी टूटे
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग, ऑटो, आईटी, FMCG में भारी गिरावट देखने को मिली है बैंक निफ्टी 0.67 प्रतिशत टूटकर 25,197.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैवहीं, ऑटो इंडेक्स 1.60%, FMCG इंडेक्स 0.72%, IT इंडेक्स 0.94%, PSU बैंक इंडेक्स 0.20% तक गिरे हैं हालांकि, मेटल इंडेक्स 0.25% की तेजी, फार्मा इंडेक्स 0.36% की तेजी मीडिया इंडेक्स 0.94% में तेजी देखने को मिली है

रुपया पहली बार 73 के पार
बुधवार को रुपए ने अब तक का सबसे निचला स्तर पर पहुंच गया है डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 73 के स्तर को पार कर गया रुपया 33 पैसे की गिरावट के साथ 73.24 के स्तर पर खुला वहीं, कारोबार के दौरान  फिसलकर 73.35 के रिकॉर्ड लो पर पहुंच गया यह रुपया का सबसे निचला स्तर है वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे टूटकर 72.91 के स्तर पर बंद हुआ था