टाटा ने अपनी कार हैक्सा के नए वेरियंट XM+ को किया लांच

जैसे-जैसे त्यौहार पास आ रहे हैं कार कंपनियां अपनी दमदार कारें मार्केट में उतार रही हैं। क्योंकि त्यौहारों पर कारों की ब्रिकी आसमान छू लेती है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए टाटा ने अपनी एक और कार हैक्सा के नए वेरियंट XM+ को लांच कर दिया है। टाटा की इस दमदार एसयूवी में कंपनी ने फीचर्स में क्या कुछ नया दिया है आइए बताते हैं ।

Image result for टाटा ने अपनी कार हैक्सा के नए वेरियंट XM+ को किया लांच

कार में .
16-इंच के अलॉय व्हील्स, .
चारकोल ग्रे कलर स्कीम .
फॉगलैंप्स .
रिवर्स पार्किंग सेंसर .
रिवर्स पार्किंग कैमरा .
कार के इलैक्ट्रिक विंग मिरर .
लैदर से ढकी स्टीयरिंग व्हील .
ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल के साथ डुअल एसी .
क्रूज़ कंट्रोल के साथ ऑटोमैटिक हैडलैंप्स और रेन सेंसिंग वाइपर्स .
जैसे बहेद ही शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन
टाटा हैक्सा के इंजन में कंपनी ने पुराने वाला 2.2-लीटर इंजन दिया है। जो कि154 बीएचपी पावर और 400एनएम पीक टॉर्क जनेरेट करने की क्षमता रखता है जिसे कंपनी ने 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया है।

कीमत
कीमत की बात करें तो,कंपनी ने दिल्ली में हैक्सा XM+ की एक्सशोरूम कीमत 15.27 लाख रुपए रखी है।

टाटा मोटर्स की बिज़नेस यूनिट के वाइस प्रेसिडेंट एस एन बर्मन के अनुसार हम समय के साथ-साथ ग्राहकों की मांग को पूरा करते हुए बाज़ार में नए-नए वाहन लॉन्च करने पर अपना फोकस बनाये रखना चाहते है। और हमें विश्वास है कि हैक्सा का यह XM+ वेरिएंट ग्राहकों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *