जाने मारुति सुजुकी ने WagonR limited edition के कुछ खास फीचर्स

अगर आप नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है। जी हां, आपको बता दें कि फेस्टिव सीजन में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए भारतीय कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki लगातार अपनी पॉप्युलर कारों का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर रही है। Ignis और Swift के बाद अब कंपनी ने अपनी बेहद पॉप्युलर कार Maruti Suzuki WagonR का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी ने WagonR limited edition में कुछ खास फीचर्स जोड़े हैं।

Image result for जाने मारुति सुजुकी ने WagonR limited edition के कुछ खास फीचर्स

मारुति वैगनआर लिमिटेड एडिशन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डबल-डिन म्यूजिक सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया गया है। इसके अलावा नई कार में बॉडी ग्राफिक्स, एक रियर स्पॉइलर, प्रीमियम सीट कवर्स और कुशन सेट दिए गए हैं।वैगनआर LXi वेरियंट के लिए लिमिटेड एडिशन के इस पैकेज की कीमत 25,490 रुपये है। वहीं, VXi वेरियंट के लिए इसकी कीमत 15,490 रुपये है, क्योंकि इस वेरियंट में डबल-डिन म्यूजिक सिस्टम की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। वैगनआर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.15 लाख रुपये है, जो टॉप वेरियंट के लिए 5.39 लाख रुपये तक जाती है।