फेस्टिव सीजन में हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी. अब आप देश-विदेश के कई शहरों में सस्ता किराया देकर के सफर कर सकते हैं. राष्ट्र की प्रमुख लो कॉस्ट एयरलाइंस कंपनियों ने सीजन को ध्यान में रखते हुए सेल ऑफर निकाला हुआ है.

इन कंपनियों ने निकाला ऑफर
जिन कंपनियों ने यात्रियों के लिए ऑफर निकाला है उनमें जेट एयरवेज, गो एयर, इंडिगो व एयर एशिया शामिल हैं. इन कंपनियों ने अलग-अलग रूट्स के लिए यह ऑफर घोषित किया है. यात्री 999 रुपये से प्रारम्भ हो रहे किराये पर टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.
सबसे सस्ता टिकट एयर एशिया पर
इन चारों कंपनियों में सबसे सस्ता टिकट एयर एशिया पर उपलब्ध है. कंपनी मात्र 999 रुपये में लोगों को यात्रा करने का मौका दे रही है. एयर एशिया की सेल 7 अक्टूबर 2018 तक चलेगी व यात्रा का समय 30 जून 2019 तक वैध होगा. यात्री बंगलूरू, नयी दिल्ली, अमृतसर, गोवा, कोच्चि व कोलकाता और अन्य शहरों के लिए टिकट बुक करा सकते हैं. टिकट कैंसिल नहीं होंगे व न ही ट्रांसफर किया जा सकेगा.
जेट एयरवेज घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर किराये में 30 प्रतिशत की छूट दे रहा है. आसियान, सार्क, गल्फ, एलएचआर, मैन व वाईवाईजेड वर्ग में सस्ते टिकट उपलब्ध हैं. बुकिंग 5 अक्टूबर 2018 से प्रारम्भ हुई है व यह 9 अक्टूबर 2018 तक चलेगी.