नए फीचर के साथ लांच हुई Hero Splendor Plus और Passion Pro, माइलेज जानकर चौक जाएंगे आप

हीरो मोटोकॉर्प ने Xtreme 160R बाइक की तरह नई Hero Splendor Plus और Passion Pro बाइक्स में ड्यूल-टोन रेड और व्हाइट पेंट थीम दी है.

वहीं इन बाइक्स में कंपनी ने पेंट थीम और बाहरी स्टाइल के अलावा कुछ भी बदलाव नहीं किया  हीरो मोटोकॉर्प ने Splendor Plus में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है.

जो 7.9bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करती है. वहीं Passion Pro बाइक में कंपनी ने 113cc का इंजन दिया है. जो 9 bhp की पावर और 9.89Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

हीरो मोटोकॉर्प ने नई Splendor Plus की कीमत 67,095 रुपये रखी है. वहीं कंपनी ने नई Passion Pro की कीमत 69,200 रुपये रखी है. इसके साथ ही इस बाइक में कंपनी डिस्क ब्रेक का भी ऑप्शन दिया है. जिसकी कीमत 71,400 रुपये रखी है.

हीरो मोटोकॉर्प ने Xtreme 160R 100 मिलियन एडिशन के बाद Hero Splendor Plus और Passion Pro का 100 मिलियन एडिशन लॉन्च किया है.

आपको बता दें जनवरी में हीरो मोटोकॉर्प ने 100 मिलियन बाइक्स बनाने का कीर्तिमान बनाया था. जिसके बाद से कंपनी अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स के स्पेशल एडिशन लॉन्च कर रही है.