Xiaomi ने भारतीय मार्किट में लांच किया एमआई 10 5जी, जाने इसका मूल्य

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपने सबसे खास डिवाइस एमआई 10 5जी (Xiaomi Mi 10 5G) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इस स्मार्टफोन लेटेस्ट प्रोसेसर, 108 मेगापिक्सल का कैमरा और दमदार डिस्प्ले का सपोर्ट मिला है।

Xiaomi Mi 10 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन शाओमी एमआई 10 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित एमआईयूआई 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन कई सारे खास फीचर्स दिए हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने एमआई 10 5जी को सबसे पहले चीन में पेश किया था।Xiaomi Mi 10 5G स्मार्टफोन की बैटरी शाओमी ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 4,780mAh की बैटरी मिली है, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।