भारतीय बाजार में लॉकडाउन के बीच लांच होंगी ये तीन एडवेंचर बाइक, जाने इसके फीचर्स

भारतीय बाजार में इन दिनों एडवेंचर बाइक को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसी के चलते कई कंपनियों ने पहले ही अपनी एडवेंचर बाइक बाजार में उतार दी है

सुजुकी वीस्ट्रॉम 250 कंपनी की छोटी एडवेंचर बाइक है, जिसका डिजाइन इसके बड़े वर्जन वीस्ट्रॉम 650एक्सटी से लिया गया है। इस बाइक में 248 सीसी की लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 24 बीएचपी की पॉवर और 23.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

यामाहा की डब्ल्यूआर155 एक डुअल परपज बाइक है जो मौजूदा समय में इंडोनेशिया में बेची जा रही है। इस बाइक में 155 सीसी का इंजन लगाया गया है, जो कि 16.5 बीएचपी की पॉवर और 14.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

हीरो मोटाकॉर्प अपनी एक्सपल्स रेंज को बढ़ाने पर विचार कर रही है और अब कंपनी एक्सपल्स 200 के बड़े वर्जन को बाजार में लाने वाली है। हांलाकि अभी इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।