देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमितों की संख्या में हो रही वृद्धि के चलते 3 मई के बाद क्या सरकार हटाएगी लॉकडाउन ?

देश में कोरोना मरीजों की तादाद 26 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है। जबकि कोरोना की चपेट में आकर 824 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी खबर है कि 5 हजार 803 कोरोना मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। लॉकडाउन 2.0 का आज 11वां दिन है और तीन मई को इसकी अवधि खत्‍म हो रही है।

शनिवार को कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े प्रमुख अधिकारियों के साथ मौजूदा हालात की समीक्षा की है।

केंद्र सरकार में विभिन्न स्तरों पर हो रही लगातार समीक्षा में लॉकडाउन को और आगे बढ़ाने के बारे में विचार हो रहा है। अब तक किसी राज्य सरकार ने भी लॉकडाउन समाप्त करने की बात नहीं कही है। बल्कि कुछ राज्यों ने तो तीन मई के बाद भी कुछ समय के लिए प्रतिबंध जारी रखने के निर्देश दिए हैं।