घर बैठे इन सरल ब्यूटी सीक्रेट्स की मदद से आप भी पा सकती है अंडरआर्म्स के कालेपन से छुटकारा

घर बैठे ही आपको कुछ अच्छे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स मिल जाएं तो आज हम आपको कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं जिनके लिए आपको न हीं सामान लेने बाहर जाने की जरूरत होगी और न ही ब्यूटी पार्लर जाकर कोई ट्रीटमेंट करवाने की जरूरत होगी। बस घर बैठे आसानी से काम हो जाएगा।

इस पैक के लिए आपको सबसे पहले चावल का आटा लेना है दो चम्मच। इस आटे के साथ 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ा सा रोज़ वॉटर यानी गुलाब जल एड करना है। इस पेस्ट को आपको अंडर आर्म्स में लगाना है।

चावल का आटा स्किन को ब्राइट करने में मदद करता है और यही काम बेकिंग सोडा भी करता है। इसी के साथ, गुलाब जल अंडर आर्म्स को हाइड्रेटेड रखेगा।