CAA के विरोध में इस नेता ने किया ऐसा, मांगनी पड़ी माफ़ी

सीएए के विरूद्ध जारी विरोध को लेकर पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बोला दिल्ली जैसे शांतिपूर्ण शहर में सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट पर गलत सूचना फैलाकर जो माहौल बनाया गया,  संपत्ति को जो नुकसान हुआ, उसके लिए कांग्रेस पार्टी  AAP जिम्मेदार हैं. उन्हें लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

 

उन्होंन दिल्ली की सरकार पर हमला करते हुए बोला कि आज दिल्ली के लोगों को आश्चर्य होता है कि आम आदमी पार्टी साढे़ 4 वर्ष तक सोई लेकिन चुनाव से 6 माह पहले जाग गई  प्रयास की जा रही है.

आम आदमी पार्टी का स्वभाव है कार्य करे कोई टोपी पहने कोई. डेंगू कम करने के लिए एमसीडी ने कार्य किया तो आम आदमी पार्टी ने श्रेय ले लिया.आम आदमी पार्टी ने ईस्टर्न  वेस्टर्न पेरिफेरल वे का पैसा नहीं दिया  मेट्रो के चौथे फेज की फाईल दवा ली.