Grand i10 Nios के BS6 डीजल वेरिएंट में ग्राहकों को मिलेंगे ये सभी फीचर्स…

Hyundai ने अपनी Grand i10 Nios के BS6 डीजल वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है। भारत में इस हैचबैक को पिछले साल अगस्त महीने में लॉन्च किया था और उस समय यह सिर्प BS4 डीजल वर्जन के साथ ही उतारी गई थी।

Hyundai Grand i10 Nios डीजल BS6 अब लॉन्च के लिए तैयार है और कंपनी इसकी कीमतों से खुलासा लॉकडाउन के बाद करेगी। स प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहक अपनी पसंदीदा कार को ऑनलाइन कॉन्फिगर करने और यहां तक कि उनके लिए फाइनेंस ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। AMT विकल्प सिर्फ Sportz वेरिएंट में आता है। Grand i10 Nios को साथ ही कंपनी ने 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी इस साल की शुरुआत में अपडेट कर दिया था और यह पहले से ही BS6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है जैसे कि हम Hyundai Venue और Aura में देखते हैं।

बता दें, इस वक्त कार निर्माता कंपनी ने कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते चेन्नई स्थित अपना प्लांट अस्थायी रूप से बंद किया हुआ है। कंपनी के नॉन-प्रोडक्शन कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं।