BS6 Hero Xpulse 200T और Xtreme 200S जल्द मार्किट में होगी लांच, जानिये इसके फीचर

Hero MotoCorp ने अपनी XPulse 200T और Xtreme 200S के BS6 मॉडल्स को वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. इसका मतलब कंपनी जल्द ही इन्हें लॉन्च करने जा रही हैइस नई BS6 Hero Xpulse 200T के इंजन स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कंपनी इसमें BS6 Hero XPulse 200 वाला ही इंजन दे सकती है.

यह मोटरसाइकिल Xtreme 200R का फुली फेयर्ड वर्जन है और इसमें समान 199cc का सिंगल-सिलेंडर, टू-वाल्व इंजन दिया जाएगा जो Xtreme 200R में मिलता है. यह BS4 इंजन 8,000 rpm पर 18 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 17.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

अगर BS4 XPulse 200 की बात करें तो यह 8,000 rpm पर 18 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 17.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता था. BS6 मॉडल का वजन अब 157 किलोग्राम हो गया है, जो कि BS4 मॉडल से 3 किलोग्राम ज्यादा है.