छुट्टी नहीं लेने पर यहां लगता है 2 लाख का जुर्माना, जानिए ये है वजह

नौकशरीपेशा लोग आमतौर पर कार्य के बीच छुट्टी लेने के लिए कई तरह के बहाने खोजते रहते हैं. लोग अपने हिस्से के अतिरिक्त भी ज्यादा से ज्यादा छुट्टियां लेने की सोचते रहते हैं.

 

ऐसे में कई लोगों की ज्यादा छुट्टियां लेने पर सैलेरी तक काट ली जाती है. लेकिन फ्रांस जैसा इस संसार में एक ऐसा देश भी है जहां इसका अच्छा उलटा होता है. इस देश में छुट्टी नहीं लेने पर कर्मचारियों पर जुर्माना तक लगाया जा सकता है.

इस बारे में हाल ही में एक घटना सामने आई है जिसको लेकर कोई भी चौंक सकता है. फ्रांस के एक बेकर पर हाल में ही 3600 डॉलर यानी करीब 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस जुर्माने की पीछे की वजह है उसका छुट्टी नहीं लेना था. भले ही यह जानकर आपको अटपटा लगे लेकिन यह हकीकत है. फ्रांस में एक ऐसा कानून है जिसके तहत छुट्टी नहीं लेने वाले पर कर्मचारियों पर जुर्माना लगता है.

41 वर्षीय सेड्रिक वाइव्रे पर आरोप था कि उन्होंने पिछले वर्ष की गर्मियों से अब तक कोई भी छुट्टी नहीं ली थी. ऐसा करके उन्होंने वहां का लेबर कानून तोड़ा है. जिसने हफ्ते में एक दिन की भी छुट्टी लिये बिना ही सातों दिन बेकरी को खुला रखा. इस आदमी ने ऐसा टूरिस्ट की बढ़ती संख्या को देखते हुये सारे हफ्ते अपनी बेकरी को खोल कर रखा था. जबकि फ्रांस के लोकल लेबर लॉ के अनुसार छोटे बिजनेसमैन हफ्ते में सिर्फ 6 दिनों तक ही कार्य कर सकते हैं.

इस सीजन के दौरान सेड्रिक  उसके कर्मचारियों ने सातों दिन देर रात तक भी कार्य किया. हालांकि कुछ लोगों ने सेड्रिक का फेवर करते हुये इस नियम के विरूद्ध भी सहमति जताई है. लोगों का मानना है कि इस नियम से बिजनेस को नुकसान होता है. इसके साथ ही लगभग 500 लोगों ने एक याचिका पर हस्ताक्षर करते हुए सेड्रिक को सातों दिन बेकरी खोलने की पेटीशन दायर की है.