सोना खरीदने से पहोले जान ले ये ख़ास बात, नहीं हो जाएँगे परेशान

‘अगर आपको शंका होती है कि पंखा उस ब्रांड का नहीं लग रहा, जिसका नाम उसपर लिखा है तो आप इस BIS CARE नाम के एप पर आईएसआई निशान का नम्बर लिख कर ब्रांड और उस कम्पनी की पूरी जानकारी एप पर देख सकते हैं. नम्बर लिखते ही मालिक समेत उस ब्रांड और कम्पनी की पूरी जानकारी आपके मोबाइल एप पर सामने आ जाएगी.

 

भारतीय मानक ब्यूरो ने आज BIS CARE नाम का एक मोबाइल एप लॉन्च किया. ये एप ग्राहकों को असली और नकली सामान में फ़र्क़ करने में मदद करेगा. उदाहरण के लिए, अगर आप बाज़ार से पंखा या कोई अन्य सामान ख़रीदने जाएं तो उसपर आईएसआई का निशान लगा रहता है.

इसे किसी भी एंड्रॉयड फोन से ऑपरेट किया जा सकता है। ऐप लॉन्चिंग के दौरान पासवान ने कहा- सरकार ने उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं। इस ऐप पर उपभोक्ता शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को BIS Care मोबाइल ऐप लॉन्च किया। इस ऐप का उपयोग उपभोक्ता, ISI और हॉलमार्क गुणवत्ता प्रमाणित उत्पादों की प्रमाणिकता की जांच के लिए कर सकते हैं।