बांग्लादेशी मुस्लिम बगैर किसी कागज़ात के हिंदुस्तान से चुरा कर ले जा रहे थे ये… BSF ने खोली पोल तो…

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर किस तरह घुसपैठ होने के साथ ही मवेशियों की चोरी भी की जाती है, इसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. अब बॉर्डर से सटे प्रदेश मेघालय से ऐसी समाचार आई है जिसको लेकर कोई दंग रह सकता है. यहां से बांग्लादेशी मुस्लिम बगैर किसी कागज़ात के यानी घुसपैठ कर हिंदुस्तान में आ जाते हैं  यहां के पशुओं विशेषकर गायों को चुराकर बांग्लादेश ले जाते हैं.

दरअसल बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स (BSF) ने बांग्लादेशियों द्वारा भारतीय पशुओं की चोरी किए जाने का आंकड़ा जारी किया है. BSF के अनुसार, 2019 में मेघालय में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से 10,000 से ज्यादा गायें जब्त की गई हैं. एक ऑफिसर के अनुसार, BSF ने 2019 में वैध दस्तावेजों के बगैर देश में प्रवेश करने के लिये कुल 176 विदेशियों को अरैस्ट भी किया है.

BSF के मुताबिक, गत साल 31 दिसंबर तक मेघालय में BSF ने 10239 मवेशियों को जब्त किया, जिनकी मूल्य 16.86 करोड़ रुपये आंकी गई. BSF ने यह भी बोला है कि पिछले एक वर्ष के दौरान गायों की निरंतर जब्ती से बॉर्डर पर पशु तस्करी के कोशिश में भारी वृद्धि के इशारा मिले हैं. उन्होंने बताया कि मवेशियों को अधिकांश हाथ-पांव  मुंह बांध कर ट्रकों में ले जाया जाता था.