Gangster विकास दुबे का मकान गिराने के बाद हुआ कुछ ऐसा, लोगो में मचा हडकंप

वहीं, दूसरी तरफ कानपुर प्रशासन ने विकास दुबे (Gangster vikas dubey) के बिठुर स्थित आवास को गिरा दिया गया है. घर गिराने के लिए विकास दुबे (Gangster vikas dubey) की उसी जेसीबी का इस्तेमाल किया गया है.
जिसके जरिए पुलिस टीम को घेरा गया था. इसके अलावा प्रशासन, विकास दुबे (Gangster vikas dubey) की सारी पॉपर्टी अटैच करने की तैयारी कर रहा है. प्रशासन उसकी सभी संपत्तियों की जांच करेगा. साथ ही सभी बैंक अकाउंट्स भी सीज किए जाएंगे.
गौरतलब है कि बताया जा रहा है कि मकान को गिराने की प्रक्रिया पर काम जारी है. मालिकाना हक, नक्शा, दस्तावेज जांच की गई. लखनऊ विकास प्राधिकरण की शुरुआती जांच में विकास (Gangster vikas dubey) के मकान को लेकर काफी कुछ गड़बड़ मिला है.आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे (Gangster vikas dubey) की तलाश जारी है

पुलिस वालों की हत्या करने वाले विकास दुबे (Gangster vikas dubey) पर शिकंजा कसते जा रहा है, आपको बता दें कि ऐसे में कानपुर के बाद विकास दुबे (Gangster vikas dubey) का अब लखनऊ स्थित घर भी गिरेगा. लखनऊ में कृष्णानगर के इंद्रलोक में विकास दुबे (Gangster vikas dubey) का घर स्थित है. एलडीए की टीम ने उसके घर का मुआयना किया है.