इस देश में खत्म हुआ कोरोना वायरस, आखिरी मरीज भी हुआ ठीक

इस खतरनाक बीमारी पर काबू पाने के लिए कई देश वैक्सीन के निर्माण में लगे हुए हैं। लेकिन किसी के भी हाथ अभी तक पूरी सफलता नहीं लग सकी है। कोरोना की दवा को लेकर सबसे ज्यादा उम्मीदें ब्रिटेन और अमेरिका से हैं।

 

देश में संक्रमित मिले सभी 18 लोगों के ठीक होने के बाद उसने यह निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनिमारामा ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा कि अंतिम संक्रमित मरीज भी ठीक हो गया है। हमारे यहां कोरोना संक्रमण की जांच की संख्या बढ़ा दी गई है।

फिलहाल दुनिया के लगभग सभी देश इस बीमारी से जूझ रहे हैं। इस बीच एक ऐसा भी देश है जिसने खुद को सक्रमण मुक्त घोषित कर दिया है। हम बात कर रहे हैं फिजी की। प्रशांत महासागर में स्थित फिजी ने खुद को कोरोना वायरस से मुक्त घोषित कर दिया है।

दुनियाभर में फैल चुके कोरोना वायरस की रफ्तार अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि कुछ देशों में नए संक्रमण के मामले में कमी आई है लेकिन डब्ल्यूएचओ ने ऐसे देशों को इस वायरस की दूसरी लहर से सतर्क रहने के लिए कहा है।