भारत मे जल्द लॉंच होगी Volkswagen Taigun, जाने शानदार फीचर

 फॉक्सवैगन ताइगुन को इस गुरुवार को आधिकारिक तौर पर भारतीय कार बाजार में लॉन्च किया जाएगा और यह भारत में मौजूद कॉम्पैक्ट एसयूवी की एक लंबी लिस्ट में शामिल हो जाएगी, भारत में यह एक जबरदस्त प्रतिस्पर्धी सेग्मेंट है।

देश में कॉम्पैक्ट और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट वास्तव में आकर्षक है और ताइगुन ने फॉक्सवैगन की इस सेग्मेंट में एंट्री करवा दी है। लेकिन क्या फॉक्सवैगन ताइगुन इस सेग्मेंट में पहले से मौजूद प्लेयर्स जैसे किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा स्कोडा कुशाक और अपकमिं एमजी एस्टर जैसी कारों को टक्कर दे पाएगी। आइये जानते हैं ताइगुन की खासियत के बारे में कि एसयूवी में सेग्मेंच की बाकी कारों के मुकाबले क्या कुछ खास मिलने वाला है।

एक्सीटीरियर : Taigun के एक्सटीरियर की बात करें तो देखने में यह आज की कई SUVs की तरह काफी अग्रेसिव नज़र नहीं आती है। बल्कि इसमें विपरीत, बाहर की तरफ इसकी स्टाइल के लिए यह एक बहुत ही यूरोपीय एलिगेंस डिजाइन के साथ पेश किया गया है, साथ ही इसमें थोड़ा सा ग्लैम और चमक भी है। ताइगुन के फ्रंट पर थ्री-स्लैट ग्रिल विद क्रोम फिनिश दी गई है और सेंटर पर फॉक्सवैगन का लोगो प्रमुखता से दिख रहा है। वहीं क्रोम एलिमेंट फॉग लाइट केसिंग तक जा रहा है। बोनट पर कई बॉडी लाइन और नीचे सिल्वर स्किड प्लेट है। इसके अलावा ताइगुन में 2,651 मिमी पर एक सर्वश्रेष्ठ-इन-सेगमेंट व्हीलबेस भी है और यह 17-इंच (शीर्ष-अंत में) और 16-इंच एलॉय व्हील हैं। पीछे की तरफ, ताइगुन अपने इनफिनिटी एलईडी टेल लाइट सेट अप के साथ बहुत ही प्रतिस्पर्धित नजर आती है। वहीं इसके, रियर बंपर पर क्रोम का दिया गया है।

इंटीरियर : फॉक्सवैग ताइगुन के इंटीरियर की बात करें तो इसका केबिन भले ही बेस्ट इन क्लास नहीं है। लेकिन अपने बाकी प्रतिद्वंद्वियों के लिए चुनौती जरूर पेश करता है। इसमें हाई ड्राइविंग सीट पोजिशन, रियर सीट के लिए पर्याप्त स्पेस और अच्छी सीट कुशनिंग दी गई हैं। हालांकि इसमें 385 लीटर का ही बूट स्पेस आपको देखने को मिलेगा जो इसके बाकी प्रतिद्वंदी जैसे क्रेटा और सेल्टोस के मुकाबले काफी छोटा है। लेकिन इंटीरियर लुक्स काफी प्रीमियम हैं।