Vivo ने अपने V सीरीज के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को किया भारत में लॉन्च, जाने कीमत स्पेसिफिकेशन

Vivo ने अपने V सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V20 SE को भारत में पेश कर दिया है। Vivo V20 SE स्मार्टफोन क्रोमा और रिलायंस डिजिटल ऑनलाइन स्टोर पर 20,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ मिल जाएगा।Vivo V20 SE में 6.44 इंच का फुल एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही इस फोन में स्नैपड्रगन 665 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगी।

इस मूल्य में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलने वाला है।Vivo V20 के स्पेशल एडिशन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देगी, इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का पोट्रेट लेंस मौजूद होगा।

साथ ही फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 4,100mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।