मुंबई के इस हॉस्पिटल में डेड बॉडी के बीच किया जा रहा कोरोना के मरीजों का इलाज़, देखे ये भयावाह मंजर

मुंबई के एक अस्पताल से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक वार्ड में बेडों पर लोगों के शव पड़े हैं और उनके बीच ही मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वही, इस मामले में बीएमसी ने सफाई देते हुई कहा है कि परिवार के लोग शव नहीं ले जा रहे हैं, इसलिए शव अस्पताल में ही रखे हैं।

कुछ शवों को कपड़ों से तो कुछ कंबल से ढका गया है। बताया जा रहा है कि वॉर्ड में मरीजों के बीच कई ऐसे शव पड़े थे। ऐसे में कुछ मरीजों के परिजन भी उनके साथ हैं और ऐसा लग रहा है कि मजबूरी में ही सही, वे शवों को इस तरह मरीजों के पास देखने के ‘अभ्‍यस्‍त’ हो चुके हैं।

वीडियो में सात शव नजर आ रहे हैं जबकि बगल के बेड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वही, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मरीजों के बीच में काले प्लास्टिक के बैगों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के शव भी वॉर्ड के बेडों पर रखे हैं।