चीन इस रणनीति पर कर रहा काम, जमीन के भीतर छिपा दी…

कोरोना माहमारी के बीच चीन की नेवी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। चीन ने अपनी पनडुब्बियों को जमीन के भीतर बनी सुरंगों में छिपा दिया है।

विशेषज्ञों के अनुसार बंकर को नेस्तनाबूद करने वाले बमों और क्रूज मिसाइलों के इस दौरान में इन सुरंगों का बहुत कम महत्‍व है, मगर ये सुरंगे चीनी के जंगी जहाजों को हवाई हमले और सबसे बड़ी चीज जासूसी उपग्रहों से सुरक्षित रखती हैं। इतना ही नहीं ये सुरंगें अगर उन पर सीधे परमाणु हमला न किया जाए, तो वे हमले को भी झेल जाने में सक्षम हैं।

चीन इस रणनीति पर काम कर रहा है कि यदि अमेरिका अचानक हमला करके उसके किसी ठिकाने को नष्ट भी कर दे तो वह आसानी से पलटवार कर सकने में सक्षम हो। इसी दौरान चीन ने अपने कुछ नौसैनिक ठिकानों में बड़ी जमीनी सुरंगें तैयार की हैं।