उत्तराखंड : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बड़ा बयान , कहा सरकार बनते ही करेंगे…

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा है कि कांग्रेस सरकार में शुरू की गई पेंशन की योजनाओं को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है।

लेकिन, कांग्रेस की सरकार बनते ही हम महिलाओं के लिए दो तरह की पेंशन लागू करेंगे। कांग्रेस सरकार लोगों के हाथों में पेंशन की लाठी देने का काम करेगी।

पूर्व सीएम हरीश रावत गुरुवार को काशीपुर के रामलीला मैदान में आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में बोल रहे थे। हरीश ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एक परिवार में महिला के हित में दो पेंशन जारी की थी। अगर 60 वर्ष के पति को पेंशन मिलती थी तो 60 वर्ष की होने पर पत्नी को भी पेंशन दी जाती थी।

हम सत्ता में आएंगे तो फिर से महिला हित में दो नयी पेंशन योजनाएं लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने महिलाओं के लिए पेंशन तीलू रौतेली से लेकर, बौना पेंशन, विकलांग बच्चों वाली महिलाओं के लिए बोनस समेत नौ प्रकार की पेंशन योजनाएं शुरू कीं। जगरिया-डंगरिया से लेकर किसानों, कलाकारों, पत्रकारों, समाज के हर वर्ग के लिए 18 पेंशन योजनाएं शुरू की थी।

हरीश रावत ने कहा कि मैंने अपने तीन वर्षों के कार्यकाल में महिला पौष्टिकता की कई योजनाएं शुरू कीं। इसमें वृद्ध महिला पौष्टाहार योजना, गर्भवती महिला पौष्टाहार योजना, अतिरिक्त पौष्टाहार योजना शामिल थी। लेकिन, भाजपा सरकार ने इसे बंद कर दिया। कांग्रेस सरकार बनते ही हम बच्ची से लेकर वृद्ध महिला तक के लिए सार्वभौम पुष्टाहार योजना शुरू करेंगे।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना था तब राज्य में 1.15 लाख लोगों को 200 रुपये के हिसाब से विधवा, विकलांग और वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी। 2017 में जब हमारी सरकार गई हमने समाज कल्याण के पेंशन धारियों में 18 प्रकार की पेंशन लागू करके इस संख्या को 7.25 लाख लोगों तक पहुंचाने का काम किया।