बालो को लंबे करने के लिए अपनाएं ये आसान सा तरीका

आज कल बालों की केयर करने के लिए तो किसी के पास समय नहीं है लेकिन इस पर बाजारी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने का समय हर किसी के पास है लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल लंबे और घने हो तो अपने बालों पर जितना हो सके उतना कम केमिकल का इस्तेमाल करें।

चाहे आजकल छोटे बालों का ट्रेंड है लेकिन हर एक लड़की की यही चाह होती है कि उसके बाल लंबे और हेल्दी हो। इसके लिए वह कईं तरीके भी अपनाती है। कभी कोई शैंपू तो कभी कोई तेल।

कुछ भी कहिए असल लुक तो आपको बालों से ही मिलती हैं अगर आपके बाल लंबे और घने हो तो हर किसी की नजरें आप पर ही होती हैं लेकिन अगर आपने हर तरीका अपना लिया है और फिर भी आपके बालों की ग्रोथ नहीं हो रही है .

तो इसका मतलब है कि आप अपने रूटीन में कुछ ऐसी गलतियां कर रही हैं जिससे आपके बाल बढ़ नहीं रहे हैं। अब ऐसे में जरूरी है कि आप लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव जरूर करें।