उर्वशी रौतेला ने किया ये बड़ा काम, लोगो की जान बचाने के लिए दान किए 27 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर

वे आगे कहती हैं, ‘वहां मरीज परेशान हैं और उनके इलाज के लिए उनकी गाढ़ी कमाई का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसलिए, हम मदद पहुंचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं.’

एक्ट्रेस दूसरों से भी मदद के लिए आगे आने के लिए कह रही हैं. वे कहती हैं, ‘मैं हर किसी से अनुरोध करूंगी कि वे भारत में चल रहे कोविड-19 संकट के समय लोगों की मदद करें.

मैं भविष्य में और भी बहुत कुछ करना चाहती हूं. मैं जान बचाने में मदद करने के लिए, और भी दूसरे तरीकों के बारे में पता लगाना जारी रखूंगी और इस उथल-पुथल के समय में देश का साथ देने के लिए आगे आई हूं.’

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ युद्ध में मदद के लिए उत्तराखंड को 27 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर (Oxygen Concentrator) दान किए हैं.

एक्ट्रेस ने उर्वशी रौतेला फाउंडेशन के जरिये यह मदद पहुंचाई है. आईएएनएस से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरा जन्म हरिद्वार उत्तराखंड (Uttarakhand) में हुआ था. देश की राजधानी और अन्य हिस्सों में कई अस्पताल और स्वास्थ्य संस्थान कोविड से पीड़ित रोगियों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं कर पा रही हैं. मैं वाकई में लोगों की मदद के लिए कुछ करना चाहती थी.’