यूपी पुलिस के 10 अधिकारियों को सम्मानित करेगा गृह मंत्रालय , जाने पूरी खबर

उत्तर प्रदेश के अलावा सीबीआई (15), मध्य प्रदेश (11), महाराष्ट्र (11), केरल (9), राजस्थान (9), तमिलनाडु (8), बिहार (7), गुजरात (6), कर्नाटक (6), दिल्ली (6), आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, ओडिसा और तेलंगाना सहित अन्य राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा.

बता दें, मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टीगेशन की स्थापना 2018 में हुई थी. इसका मकसद ऐसे अधिकारियों को सम्मानित करना है, जिन्होंने आपराधिक मामलों की जांच में उच्च प्रोफेशनल मानकों को ध्यान में रखकर अपराधी को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई हो.

मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टीगेशन 2021 की घोषणा गुरुवार शाम को की गई. इस बार यह सम्मान 152 पुलिस अधिकारियों को दिया जाएगा, जिनमें 28 महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हैं.

श्वेता श्रीवास्तव गोमतीनगर की एसीपी हैं. उन्हें दहेज प्रताड़ना व पशु तस्करी के मामले में 24 से अधिक आरोपियों को सजा दिलाने के लिए सम्मानित किया जाएगा.

इसके अलावा जिन अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा, उनमें नीता रानी, मुकेश कुमार सिंह, अखिलेश कुमार मिश्रा, घनश्याम शुक्ला, अशोक कुमार, संजय नाथ तिवारी, अरूण कुमार पाठक, अनिल कुमार और रामप्रकाश यादव का नाम शामिल है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) बेस्ट इन्वेस्टीगेशन के लिए यूपी पुलिस (UP Police) के 10 अधिकारियों को सम्मानित करेगा.

इन सभी अधिकारियों को मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इनवेस्टीगेशन (Medal for Excellence in Investigation) से सम्मानित किया जाएगा. इसमें गोमतीनगर की एसीपी श्वेता श्रीवास्तव भी शामिल हैं.