यूपी: मुस्लिम परिवार के 15 सदस्यों ने की हिंदू धर्म में वापसी, 18 साल पहले अपनाया था इस्लाम

यूपी के मुजफ्फनगर में एक मुस्लिम परिवार के 15 सदस्यों ने हिन्दू धर्म में वापसी कर ली है। दरअसल, बागपत के बिनौली क्षेत्र में रहने यह परिवार 18 साल पहले इस्लाम अपना लिया था।

अब परिवार स्वेच्छा से अपने धर्म में लौट आया है। परिवार वालों से इस्लाम काबूल करने वजह पूछने पर बताया कि उस समय हम लोगों को डराया गया था। अब वह अपनी मर्जी से हिंदू धर्म में आए हैं। किसी ने दबाव नहीं बनाया।

योग साधना यशवीर आश्रम के संचालक यशवीर महाराज ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने हवन-पूजन कर हिन्दू धर्म में वापसी कर ली है। बंजारा समाज के इन लोगों ने दोबारा हिंदू धर्म में आस्था जताई है। परिवार के सदस्यों को जनेऊ धारण कराया गया। धर्म परिवर्तन के साथ ही इनकी पहचान गोपनीय रखी गई है जिससे इन्हें कोई दिक्तत न हो। यह परिवार वर्तमान में बिनौली क्षेत्र में रहकर मजदूरी करता है।

रहीसू का नाम यशपाल, जरीना का मिथलेश, शमी का बादल, सनी का दीपक, गुलबहार का संगीता, आसमां का कविता, आशिया का वंदना, आनिया का प्रतिमा, नीशा का नीशा देवी, सुलेखा का सरोज, असगर का बिल्लू कुमार, शकील का अमित, अशरफ का विनोद और दानिश का नाम दिनेश हो गया है।