तुरंत अपने मोबाइल फोन से Uninstall करे ये ऐप, अथवा आपके बैंक एकाउंट हो जाएगा खाली

पिछले कुछ दिनों में हमने Google Play Store पर बढ़ रहे मेलवेयर अटैक के बारे में सुना है। इन बढ़ते मेलवेयर अटैक के बीच Google ने Play Store से कई Apps को हटाया भी है। यूजर्स की प्राइवेसी को देखते हुए इस ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म ने अपनी सिक्युरिटी को और तेज कर दी है।

Google Play Store पर से लगातार ऐसे ही खतरनाक Apps को हटाए जा रहे हैं, लेकिन हैकर्स इस तरह के Apps लगातारा Google Play Store पर डाल रहे हैं। ऐसा ही एक और नया मामला सामने आया है।
टेक्नोलॉजी रिसर्च फर्म Upstream के रिसर्चर्स ने दावा किया है कि लोकप्रिय की-बोर्ट ऐप ai.type की-बोर्ड की वजह से यूजर्स के बैंक अकाउंट खाली हो सकते हैं।

ऐप यूजर्स की जानकारी के बिना थर्ड पार्टी ऐप को सब्सक्राइब कर देता है, जो कि बैकग्राउंड में रन करता रहता है। इस थर्ड पार्टी ऐप की वजह से यूजर्स के ट्रांजैक्शन्स को भी रिकार्ड किया जा सकता है। रिसर्चर्स का दावा है कि इस ऐप के जरिए करीब 1.4 करोड़ थर्ड-पार्टी रिक्वेस्ट जेनरेट हुए हैं। इन रिक्वेस्ट को Secure-D प्लेटफॉर्म के जरिए ब्लॉक किया गया है।