हांगकांग में हुए निकाय चुनावों में लोकतंत्र समर्थक आंदोलनकारियों को लोगों का खासा समर्थन

चीन प्रशासित प्रदेश हांगकांग में पिछले रविवार को हुए 452 जिला परिषद के 18 निकायों के चुनावों में चीनी समर्थक नेताओं को मिली शिकस्त को चीन सहन नही कर पा रहा है।इन चुनावों परिणामों को लेकर चीन की सरकारी मीडिया ने कमतर बताने और उस पर अविश्वास जताने को लेकर कई खबरें प्रकाशित की है।

हालांकि हांगकांग के इन जिला परिषद के चुनावों में लोकतंत्र समर्थक प्रत्याशियों को जबर्दस्त जीत हासिल हुई और इस जीत के नतीजे चीन समर्थक शासन के लिए काफी महंगे भी साबित हुए है।हांगकांग में हुए निकाय चुनावों में लोकतंत्र समर्थक आंदोलनकारियों को लोगों का खासा समर्थन प्राप्त हुआ है।

लेकिन चीनी मीडिया ने इन लोकतंत्र समर्थको के चुनाव में जीतने वालों का कोई जिक्र नही किया।इस प्रकार की खबरो को प्रकाशित ना करने वाले समाचार एजेंसियों में चीन का सरकारी प्रसारणकर्ता सीसीटीवी और कम्युनिस्ट पार्टी का मुखपत्र पीपुल्स डेली भी शामिल था।

हांगकांग के चुनाव को लेकर कम्यूनिस्ट पार्टी के मुखपत्र पीपुल्स डेली ने बताया है कि हांग​कांग की सामाजिक अशांति ने चुनावी प्रक्रिया को गंभीर रूप से बाधित किया है।इसके अलावा हांगकांग की मुख्य कार्यकारी नेता कैरी लाम ने जिला परिषद के चुनावों में मिली हार पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि सरकार के खिलाफ लोगों में काफी

अंसतोष था और यही स्थानीय चुनाव में चीन प्रशासन के हार की वजह बन गया है।हांगकांग की कार्यकारी नेता कैरी लाम ने 5 महीनों से चल रहे सरकारी विरोधी प्रदर्शन में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों को किसी भी तरह की नई रियायत देने से इनकार कर दिया है और लोगो से इस आंदोलन को रोकने के लिए भी कहा है।