राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह हुए नजरबंद, भारी संख्या में तैनात पुलिस

साल 2005 में मोहर्रम के दिन हनुमान मंदिर पर एक बंदर को गोली मारी गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसी के बाद से उसकी पुण्यतिथि पर लोग भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है।

इसके बाद 2015 में उदय प्रताप सिंह ने मंदिर में पूजा-पाठ के लिए भव्य आयोजन करने का फैसला लिया, जिसके बाद दो समुदाय में टकराव न हो इसके लिए प्रशासन ने कदम उठाए और 2016 में आयोजन पर रोक लगा दी।

जिला प्रशासन ने कुंडा स्थित शेखपुर आशिक गांव में हर साल की तरह इस बार भी उदय प्रताप सिंह के हनुमान मंदिर पर दसवीं मोहर्रम के दिन भंडारे के आयोजन पर रोक लगा दी है।

इससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। जिलाधिकारी के निर्देश पर भारी संख्या में हनुमान मंदिर और भदरी स्थित उदय प्रताप सिंह के आवास पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

प्रतापगढ़ में कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) के पिता उदय प्रताप सिंह के भदरी आवास पर शनिवार की सुबह पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।

उदस प्रताप सिंह और उनके 10 समर्थकों को शाम पांच बजे से नजरबंद कर दिया जाएगा। उनके समर्थकों के घरों पर भी नोटिस तामील करा दी है।