रूस को लेकर सामने आई ये खतरनाक खबर, करने जा रहा…इन देशो पर…

इस बम को किंग्स ऑफ बॉम्बस ( Kings of Bombs ) यानी बमों का राजा बोला जाता है. ये एक हाइड्रोजन बम था, जिसे त्सार बम ( Tsar Bomb ) नाम दिया गया.

 

रूस ने सबसे बड़े परमाणु बम विस्फोट ( Tsar Bomba Nuke Test) का वीडियो के जरिए अब तक गोपनीय रही बम विस्फोट की पूरी जानकारी साझा की है.

दरअसल रूस ने कोल्ड वॉर के दौरान Tsar Bomba का 30 अक्टूबर 1961 को बैरंट सागर में परीक्षण किया था. इसकी ताकत को देखते हुए इसे भूमि के खात्मे का हथियार भी बोला जाता है.

दरअसल रूस ( Russia ) ने 30 अक्टूबर 1961 में दुनिया के सबसे ताकतवर परमाणु बम ( Nuclear Bomb ) का परीक्षण किया था. करीब 6 दशक बाद रूस ने इस परीक्षण का वीडियो ( Video )जारी किया है.

इस विध्वंसक परमाणु की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये हिरोशिमा ( Hiroshima ) पर गिराए गए परमाणु बस से 3333 गुना ज्यादा शक्तिशाली है.

कभी-कभी बहुत बड़ा करने के चक्कर में हम कुछ ऐसा कर बैठते हैं जो हमारे लिए ही खतरनाक साबित होने कि सम्भावना है. रूस ने कुछ ऐसा ही करीब 59 साल पहले किया था.