ट्रंप की उड़ी रातों की नींद, भूल गए…, जानिए ये हैरान कर देने वाली वजह

अधिकांश समय केवल टीवी कवरेज को देखने में ही बीत रहा है। काम की व्यस्तता इतनी ज्यादा है कि राष्ट्रपति ठीक से लंच भी नहीं कर पा रहे है। फ्राई खाते हुए उनका वक्त गुजर रहा है। व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रंपति ट्रंप हर वक्ते काम करते रहते हैं।

 

ईस्टर के दिन जबक दुनिया छुट्टी मना रही थी, उस दिन ट्रंप रूस और सऊदी अरब में ऑयल डील करा रहे थे। एक अधिकारी ने कहा कि हम ट्रंप को केवल काम, काम और काम करते हुए देखते हैं लेकिन उनके खिलाफ नकरात्मयक कवरेज से हम निराश हैं।

टीवी देखने और हैमबर्गर खाने के आरोप पर ट्रंप ने खुद ही ट्वीट करके कहा था, ‘मैं सुबह जल्दी उठ जाता हूं और देर रात तक काम करता हूं।’ कोरोना वायरस संकट को देखते हुए ट्रंप ने खुद को व्हा इट हाउस में ही कैद कर लिया है।

हालांकि वह रोजाना प्रेस ब्रीफिंग करते हैं। हालांकि उनके कार्यस्थल पर टीवी चैनल चलता रहता है। हालांकि इस काम के दौरान वह अपना पसंदीदा डायट कोक पीना नहीं भूलते हैं।

अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां नये मरीजों के मिलने और कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

आम आदमी से लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तक की रातों की नींद उड़ चुकी है। हालत पर जल्द से जल्द काबू पाने के लिए ट्रम्प रात-रात भर काम कर रहे हैं।