छत्तीसगढ़ में देर रात हुए 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले, साथ मे हुआ ये बदलाव

जिन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, तबादला किया गया या फिर सेवा से मुक्त किया गया है उनमें अमृत कुमार खाल्को (2002), सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी (2003), अविनाश चंपावत (2003), प्रसन्ना आर (2004), अंबलगन पी (2004), धनंजय देवंगन (2004), नीलम नामदेव एक्का (2005), एलेक्स वी एफ पॉल मेनन (2006), भुवनेश यादव (2006), राजेश सिंह राणा (2008), नरेंद्र कुमार दुग्गा (2008), अभिजीत सिंह (2012), रणबीर शर्मा (2012), सुधाकर खाल्को (2012), जगदीश सोनकर (2013), ऋतुराज रघुवंशी (2014), चंदन संजय त्रिपाठी (2016) और तुलिका प्रजापति (2016) शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने रविवार को आदेश जारी कर यह भी बताया कि राज्य में दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला भी किया गया है। इनमें से एक 2004 बैच के अजय यादव हैं, जिन्हें सरगुजा रेंज के आईजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

एडिशनल चीफ सेक्रटरी सुब्रत कुमार साहू (1996 बैच) को जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है और उन्हें अब जन स्वास्थ के साथ इंजीनियरिंग विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी तरह, एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर और बायोटेकनोलॉजी डिपार्टमेंट की सचिव डॉक्टर एम गीता को नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ भवन के रेजिडेंट कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने रविवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं तो कुछ को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया है। इसके साथ ही सरकार ने छत्तीसगढ़ एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के 94 अधिकारियों को लेकर भी बदलाव किए हैं और 2 आईपीएस अधिकारियों का तबादला भी किया है।