लॉकडाउन के बीच आज अंबेडकर जयंती के मौके पर शेयर बाज़ार में लगा ताला

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार यानी 14 अप्रैल को कारोबार नहीं हुआ. दरअसल, इस दिन डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई जाती है और यही वजह है कि वित्तीय बाजार बंद होते हैं. इससे पहले 10 अप्रैल, 6 अप्रैल और 2 अप्रैल को भी बाजार में कारोबार नहीं हुआ था. 10 अप्रैल को गुड फ्राइडे और 6 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर बाजार बंद थे जबकि 2 अप्रैल को रामनवमी था.

मुकाबले 469.60 अंकों यानी 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 30690.02 पर बंद हुआ जबकि सत्र के आरंभ में सेंसेक्स 31.10 अंकों की बढ़त के साथ 31195.72 पर खुला और 30474.15 तक लुढ़का।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफटी भी पिछले सत्र से 118ण्05 अंकों यानी 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 8993.85 पर बंद हुआ जबकि सत्र के आरंभ में पिछले सत्र से 7.95 अंक नीचे 9103.95 पर खुला और 9112.05 तक उछला और दिनभर के कारोबार के दौरान निफटी का निचला स्तर 8912.40 रहा।