आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा मुकाबला , जाने कौन जीत सकता है मैच

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) आईपीएल 2022 के 47वें मुकाबले में जब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी तो उसकी कोशिश, राजस्थान से इस सीजन की पहली हार का बदला लेने की होगी। संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान की टीम इस सीजन में जब कोलकाता से भिड़ी थी, तो उसने सात रन से मैच को जीता था।

कोलकाता और राजस्थान की टीमें आईपीएल में अब तक 25 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है। इन 25 मुकाबलों में कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है। कोलकाता की टीम ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 12 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 18 अप्रैल को खेला गया था। इस मैच को RR ने 7 रन से जीत लिया था।