आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा मुकाबला, श्रेयस अय्यर ने शुरू किया…

आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 24 मुकाबले (2008-2019) हो चुके हैं. बेंगलुरु ने 13 और दिल्ली ने 8 मैच जीते हैं.

जबकि 2013 में एक मुकाबला टाई रहने पर सुपर ओवर में बेंगलुरु ने बाजी मारी थी. दोनों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा कहा था. यानी बेंगलुरु 14-8 से आगे है. (दिल्ली कैपिटल्स ही पहले दिल्ली डेयरडेविल्स थी)

अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाली दो टीमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स जब यहां आमने-सामने होंगी, तो श्रेयस अय्यर की कुशल कप्तानी के सामने अनुभवी विराट कोहली की रणनीतिक चालों की भी परीक्षा होगी. आरसीबी और दिल्ली दोनों टीमें मजबूत नजर आ रही हैं और इन दोनों ने चार मैचों में 3-3 में जीत दर्ज की है.

आईपीएल के 13वें सीजन के 19वें मुकाबले में सोमवार को दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों ने तीन-तीन मुकाबले जीते हैं. अंक तालिका में बेहतर नेट रन रेट के आधार पर दिल्ली दूसरे और बेंगलुरु तीसरे स्थान पर है. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा.